Upcoming IPO: सितंबर के पहले हफ्ते में खुलेंगे Amanta Healthcare समेत 7 आईपीओ, ये कंपनियां बाजार में करेंगी एंट्री (2025)

Upcoming IPOs in September First Week: सितंबर का पहला हफ्ता दलाल स्ट्रीट के लिए काफी हलचल भरा होने वाला है. इस दौरान एक साथ कई पब्लिक इश्यू और नए मार्केट डेब्यू देखने को मिलेंगे. कम से कम सात कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और तेरह कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं. दवा कंपनियों से लेकर कंस्ट्रक्शन और आईटी सर्विसेज तक अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां इसमें शामिल हैं. आइए देखते हैं कि नए महीने के पहले हफ्ते में कौन-कौन से आईपीओ खुलने वाले हैं और कौन-सी कंपनियां दलाल स्ट्रीट पर दस्तक देने जा रही हैं.

मेनबोर्ड आईपीओ (Mainboard IPOs)

1 से 5 सितंबर के बीच सिर्फ एक मेनबोर्ड आईपीओ खुलने जा रहा है और वह है अमान्ता हेल्थकेयर आईपीओ.

Amanta Healthcare IPO

1 से 5 सितंबर के बीच सिर्फ एक मेनबोर्ड आईपीओ खुलने जा रहा है और वह है अमान्ता हेल्थकेयर आईपीओ. यह एक फार्मास्युटिकल कंपनी है जो स्टरल लिक्विड फॉर्म्युलेशन्स के कारोबार में है. यह आईपीओ 1 सितंबर को खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा.

कंपनी ने प्रति शेयर 120 से 126 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और इसके जरिए करीब 126 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसके तहत एक करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे.

अमान्ता इस रकम का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 119 शेयर रखा गया है. कंपनी छह थेरेप्यूटिक सेगमेंट्स में काम करती है और बड़े तथा छोटे दोनों तरह के पैरेंट्रल्स (इंजेक्टेबल दवाइयों) का निर्माण करती है.

एसएमई आईपीओ (SME IPO)

एसएमई सेगमेंट में सितंबर के पहले हफ्ते में कुल सात आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं. इनमें शामिल हैं -

रचित प्रिंट्स IPO

प्रिंटिंग और पैकेजिंग के कारोबार से जुड़ी कंपनी रचित प्रिंट्स अपना एसएमई आईपीओ 1 सितंबर से 3 सितंबर तक लेकर आ रही है. इस इश्यू के जरिए कंपनी 0.13 करोड़ शेयर जारी करके लगभग 19.49 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है. प्रति शेयर का प्राइस बैंड 140 से 149 रुपये तय किया गया है.

गोयल कंस्ट्रक्शन IPO

निर्माण क्षेत्र पर केंद्रित गोयल कंस्ट्रक्शन 2 सितंबर से 4 सितंबर के बीच अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इस इश्यू का आकार 99.77 करोड़ रुपये है, जिसमें से 80.81 करोड़ रुपये का हिस्सा नया इश्यू होगा और 18.96 करोड़ रुपये का हिस्सा ऑफर फॉर सेल के तहत आएगा. कंपनी ने शेयरों की कीमत 249 से 262 रुपये प्रति शेयर के दायरे में तय की है.

ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग IPO

आईटी कंसल्टिंग और सर्विसेज देने वाली कंपनी ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग भी 2 सितंबर से 4 सितंबर के बीच अपना आईपीओ ला रही है. कंपनी का लक्ष्य है कि 61.69 लाख शेयर जारी कर लगभग 51.82 करोड़ रुपये जुटाए जाएं. इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 80 से 84 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. रिटेल निवेशकों को कम से कम दो लॉट यानी 3,200 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा.

ऑस्टियर सिस्टम्स IPO

टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी ऑस्टियर सिस्टम्स अपना आईपीओ 3 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक निवेशकों के लिए खोलेगी. इस ऑफर के जरिए कंपनी 28.3 लाख शेयर जारी करके करीब 15.57 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. शेयरों का प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

शारवाया मेटल्स IPO

एल्यूमीनियम उत्पादों के कारोबार में सक्रिय शारवाया मेटल्स अपना आईपीओ 4 सितंबर को लॉन्च करेगी, जो 9 सितंबर तक खुला रहेगा. इस इश्यू का कुल आकार 58.80 करोड़ रुपये है, जिसमें 49 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 9.80 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

विगोर प्लास्ट इंडिया IPO

प्लास्टिक पैकेजिंग बनाने वाली कंपनी विगोर प्लास्ट इंडिया भी 4 सितंबर से 9 सितंबर के बीच अपना आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी का लक्ष्य 25.10 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें से 20.24 करोड़ रुपये का हिस्सा फ्रेश इश्यू होगा, जबकि 4.86 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. शेयरों का प्राइस बैंड 77 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

ये कंपनियां करेंगी बाजार में एंट्री

अगले हफ्ते कुल 13 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने जा रही हैं.

सप्ताह की शुरुआत 1 सितंबर को होगी जब क्लासिक इलेक्ट्रोड्स और शिवश्रित फूड्स NSE SME पर डेब्यू करेंगी, इनके साथ ही अनंदिता मेडिकेयर भी लिस्ट होगी. अगले दिन यानी 2 सितंबर को ग्लोबटियर इंफोटेक और एनआईएस मैनेजमेंट बाजार में कदम रखेंगी.

3 सितंबर को कई नाम एक साथ लिस्ट होंगे जिनमें करंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स, एनलॉन हेल्थकेयर, सत्त्वा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन और विक्रान इंजीनियरिंग शामिल हैं.

इसके बाद 4 सितंबर को ओवल प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग की लिस्टिंग होगी, जबकि 5 सितंबर को एब्रिल पेपर टेक, सग्स लॉयड और स्नेहा ऑर्गेनिक्स बाजार में डेब्यू करेंगी.

Upcoming IPO: सितंबर के पहले हफ्ते में खुलेंगे Amanta Healthcare समेत 7 आईपीओ, ये कंपनियां बाजार में करेंगी एंट्री (2025)
Top Articles
Latest Posts
Recommended Articles
Article information

Author: Carmelo Roob

Last Updated:

Views: 5641

Rating: 4.4 / 5 (45 voted)

Reviews: 92% of readers found this page helpful

Author information

Name: Carmelo Roob

Birthday: 1995-01-09

Address: Apt. 915 481 Sipes Cliff, New Gonzalobury, CO 80176

Phone: +6773780339780

Job: Sales Executive

Hobby: Gaming, Jogging, Rugby, Video gaming, Handball, Ice skating, Web surfing

Introduction: My name is Carmelo Roob, I am a modern, handsome, delightful, comfortable, attractive, vast, good person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.